अमरोहा, सितम्बर 2 -- सोमवार को दिनभर हुई लगातार बारिश के चलते शहर की सड़कों से मोहल्लों में जलभराव के हालात बने। गलियों में तीन फिट तक गहरे जलभराव की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। मूसलाधार बारिश से चौतरफा जलभराव के बीच सुबह दस से दोपहर दो बजे के बाद तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। सबसे ज्यादा टाउन तीन व चार की आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक्सईएन निखिल वर्मा ने बताया कि जलभराव के दौरान किसी तरह के हादसों से बचाव के मद्देनजर शटडाउन लिया गया था। दोपहर करीब ढाई बजे जलभराव में कमी आने पर आपूर्ति बहाल कर दी गई। बारिश की वजह से लाइनों में किसी तरह के नुकसान, जम्फर टूटने और ट्रांसफार्मर डैमेज होने की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...