जहानाबाद, अगस्त 10 -- वार्ड 09 और 10 से शीघ्र हो पानी की निकासी, कई जगहों पर नालों के टूटे स्लेप का किया जाए मरम्मत जहानाबाद, निज संवाददाता। भाकपा माले के नगर कमेटी सचिव मुकेश पासवान ने कहा कि हाल के दिनों में वर्षा होने से वार्ड नंबर 9 एवं 10 में जल जमाव की स्थितिअभी तक बनी हुई हैं, जिसके कारण नारकीय स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी के निकासी नहीं होने से गंदगी फैल रहा है। मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिसके कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए पूर्व में नाला बनाया गया था। उसके स्लिप जगह जगह टूट गया है। इस कारण कई महिलाएं पुरुष व बच्चे उसमें गिर कर जख्मी हो गए हैं। नगर परिषद द्वारा साफ सफाई नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई के नाम पर सरकारी राशि को बंदर वाट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राचीन मं...