संतकबीरनगर, मार्च 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार की टीम ने जिले में सर्वे किया। टीम के अधिकारियों ने शहर के मोहल्लों का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने नपा के कर्मचारियों को अपने साथ लिया स्वयं के चिन्हित मोहल्लों का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने मोहल्लों में नालियों की स्थिति को बारीकी से जायजा लिया। इसके अलावा सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। मोहल्लों में कूड़ा रखने वाले स्थनों के बारे में जानकरी ली। शहर के कई स्थानों पर सफाई की व्यस्था को देख कर टीम के अधिकारी खुश नजर नहीं आए। नपा ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि शासन से आई टीम ने सर्वे किया। टीम के अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी रिपोर्ट शासन में ही सौंपेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...