प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगरपालिका की ओर से जलनिकासी के लिए बनाया जा रहा नाला शुकुलपुर मोहल्ले वालों के लिए मुसीबत बन गया है। कारण ठेकेदार ने नाला खोदकर अधूरा छोड़ दिया है। इससे मोहल्ले का मुख्य रास्ता बंद हो गया है, साथ ही सड़क पर बिखरी मिट्टी धूल बनकर पूरे दिन उड़ती है। जिससे आसपास रहने वालों को खासी दिक्कत हो रही है। सगरा मोहल्ले से टंडन पार्क दहिलामऊ तक नगरपालिका प्रशासन की ओर से नाला बनवाया जा रहा है। इस नाले से सगरा के साथ अष्टभुजानगर, मीराभवन और शुकुलपुर मोहल्ले की जलनिकासी व्यवस्था मजबूत हो जाएगी। नाले का निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने एलआईसी कार्यालय के सामने शुकुलपुर मोहल्ले में सड़क किनारे नाले का खोदाई करने के बाद उसे अधूरा छोड़ दिया है। इससे शुकुलपुर मोहल्ले में रहने वालों का मुख्य रास्ता बंद हो गया ...