पाकुड़, दिसम्बर 5 -- महेशपुर, एक संवाददाता। एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को महेशपुर थाना में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी में चोरी की घटना को लेकर कहां की अगर घर के सभी सदस्य घर बंद करके कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना महेशपुर थाने को अवश्य दें। ताकि पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती की जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि चोरी की घटना को लेकर लोग भी सजग रहे। देर रात को अगर गली-मोहल्ले में अनजान व्यक्ति घूम रहा हो तो इसकी सूचना अविलंब महेशपुर पुलिस को दे। क्राइम मीटिंग में अंतर्राज्यीय अपराधियों...