मधुबनी, मई 19 -- मधुबनी शहर के वार्ड-3 के इंद्र परिसर कॉलोनी में लगभग 2 हजार लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। इन वार्डों में जर्जर सड़क, जलजमाव और सफाई नहीं होने जैसी समस्याएं आम बात है। नगर निगम की उदासीनता के कारण इन क्षेत्रों की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। यहां के नागरिकों का कहना है कि वर्ष 2015 में जमीन खरीद कर अपना घर बनाया। धीरे-धीरे आसपास बस्ती घनी होती चली गई लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ी। बीते दस वर्षों में स्थानीय समस्याओं की तरफ जिला और नगर प्रशासन ने ध्यान ही नहीं दिया। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि हल्की बारिश में ही जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ भर जाता है। नालों का निर्माण नहीं होने से वर्षों से कॉलोनीवासी परेशान हैं, नाला निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी रास्तों पर जमा हो जाता है। इससे की...