गढ़वा, मार्च 19 -- रंका। अनुमंडल मुख्यालय के कुर्मी मोहल्ला में समुदाय विशेष के कुछ युवक पहुंचकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि युवक हरवे हथियार के साथ मोहल्ले में पहुंचकर मारपीट की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। उसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पकड़कर थाना लाया। उक्त युवकों के अभिभावकों को थाना बुलाया गया। अभिभावकों के अनुरोध पर युवकों को छोड़ा गया। रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों और बजरंग दल के लोगों को बुलाया गया था। दोनों पक्ष के लोग थाना में नहीं पहुंचे। उक्त कारण वार्ता नहीं हो सकी। डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि पहले ही दोनों पक्षों में आपसी विव...