दरभंगा, फरवरी 16 -- दरभंगा। तालाब बचाओ अभियान के छह सदस्यीय निरीक्षण दल ने शनिवार को शहर के वार्ड 30 में उर्दू मध्य विद्यालय के दक्षिण में स्थित सार्वजानिक तालाब का निरीक्षण किया। इस दल में पर्यावरणविद प्रो. विद्या नाथ झा, प्रो. शारदा नन्द चौधरी, इंदिरा कुमारी, तसीम नवाब, विजय कुमार और नारायण जी चौधरी थे। मिर्जा हयात बेग और उर्दू मोहल्ले के लोगों ने अपने नाम गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों से यहां के सार्वजानिक तालाब को भरने से बचाने के लिए प्रशासन के साथ आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम आर्ट कॉलेज में अंग्रेजों की एक कोठी है। उस कोठी के निर्माण के समय ही इस तालाब को बनाया गया था। पहले यह तालाब उसी कोठी का था। इस तालाब में तीन म्युनिसिपल नाले जुड़े हुए हैं। एक नाले का कनेक्शन बागमती ...