इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। बिजली विभाग की ओर से इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। अलग-अलग मोहल्ले में टीमें पहुंचकर उपभोक्ताओं के आवास पर मीटर लगा रही हैं। इसी प्रक्रिया के तहत शहर के उर्दू मोहल्ला में कार्यदाई संस्था के लोग स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचे तो मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया, पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों के भ्रम को दूर किया। उन्होने बताया कि स्मार्ट मीटर में कोई कमी नहीं है। स्मार्ट मीटर सभी स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। इसलिए वे भी स्मार्ट मीटर लगवा लें। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने स्मार्ट मीटर लगवाए। हालांकि मोहल्ले के लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर अन्य ...