मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग छात्रा शुक्रवार को अपनी मां के साथ डीआईजी कार्यालय पहुंची। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आवेदन सौंप कर इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि उसके मोहल्ले का ही एक लड़का उसको परेशान कर रहा है। जबरन उसपर मोबाइल से बातचीत करने का दबाव बना रहा है। बात नहीं करने पर उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दे रहा है। उसकी प्रताड़न से वह स्कूल नहीं जा पा रही है। सिकंदरपुर थाने की पुलिस केस दर्ज करने के बाद भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में खुलेआम मोहल्ले में घूम रहा आरोपित उसका मजाक उड़ा रहा है। इसके बाद डीआईजी कार्यालय में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने तुरंत सिकंदरपुर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी जो केस की आईओ है, को फोन मिलाय...