उरई, नवम्बर 27 -- उरई। मुहल्ले की पेयजल समस्या को खत्म करने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाया जा रहे ट्यूबबेल को दबंगो द्वारा रोके जाने से नाराज होकर मोहल्ले वासियों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की जाने की मांग की। गुरुवार को मोहल्ला नया रामनगर अजनारी रोड वार्ड नंबर 8 के मुहल्ले वासियों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा सरकारी जगह पर लगाए जा रहे हैं। ट्यूबबेल को मोहल्ले के दबंगों द्वारा रोका जा रहा है। मोहल्ले वासियों ने डीएम से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान संजीव सक्सेना, गौरव तिवारी, विजय पटेल, राम अवतार, राजेंद्र प्रसाद,अमन ठाकुर,रमिंद्र सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...