लखीमपुरखीरी, अप्रैल 18 -- लखीमपुर। शहर के शमशेरनगर मोहल्ले में बने नाले की बदहाली ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है। गंदगी और दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। शिकायतों के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई। तो गुरुवार को मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र भी सौंपा और नाले की शीघ्र सफाई कराने की मांग की। गुरुवार सुबह शमशेरनगर के दर्जनों लोग एकजुट होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अफसरों को बताया कि मोहल्ले में बना नाला लंबे समय से गंदगी से अटा पड़ा है। कचरे और सड़ांध से मोहल्ले का वातावरण दूषित हो चुका है। लोगों का घरों में रहना तक मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत की जा चुक...