देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाजसेवी सूरज झा वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोरियासा मोहल्ला पहुंचे। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। मौके पर मोहल्ले के लोगों ने उनसे निगम क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र में मूलभूत सुविधा नहीं होने पर मोहल्लेवासियों ने आक्रोश जताया। इस दौरान मुख्य रूप से बिजली का पोल नहीं होने की बात उभर कर सामने आई। लोगों ने कहा कि बिजली का पोल नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवासियों ने इस समस्या का तत्काल निदान करने का आग्रह उनसे किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए समाजसेवी आवेदन के साथ विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मामले में त्वरित रुप से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। विद...