गोपालगंज, मई 24 -- हर दो महीने पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की नगरवासियों ने की मांग अतिक्रमण,नगर में शौचालय का अभाव, यात्री शेड का निर्माण के मुद्दे उठाए गए हथुआ, एक संवाददाता नगर परिषद मीरगंज के वार्ड संख्या 23 में शनिवार को बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड संख्या 23 की जनता ने नाले की सफाई एवं टूटे स्लैब,हाई मास्क लाइट की ख़राबी, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास आवंटन में रहे विलंब,वार्ड में होने वाली सफाई,अतिक्रमण एवं दिन भर लगने वाले जाम आदि समस्याओं से नगर परिषद की अध्यक्षा, उपाध्यक्ष एवं अधिकारियों को अवगत कराया। सामाजिक कार्यकर्त्ता सरोज कुमार रिंकू ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल पर हो र...