संभल, मई 12 -- शक्ति नगर में अतिक्रमण अभियान के दौरान चिन्हित स्कूल और बैंक के पास आकर नाला निर्माण रुक गया था। हाल ही में डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने निरीक्षण कर स्कूल की दीवार व बैंक को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। समय पूरा होने के बाद भी कार्य अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। करीब छह माह पूर्व डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया था। इस दौरान शक्तिनगर में कई स्थानों पर नाले पर अतिक्रमण पाया गया। तब उन्होंने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने व ध्वस्त किए जाने की चेतावनी दी थी। हालांकि काफी अतिक्रमण ध्वस्त भी किया गया था। प्रशासन ने अतिक्रमण वाले स्थानों पर निशान भी लगा दिए गए, लेकिन इसके बाद डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा महाकुंभ में तैनाती पर चले गए। शक्तिनगर एक बैंक व स्कूल की दीवार ने अतिक्रमण कर रखा था। विनय मि...