एटा, नवम्बर 26 -- बंद घर का ताला तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। घर पहुंचने पर जानकारी हुई। अलमारी खुली पड़ी मिली और सामान भी बिखरा पड़ा मिला। मामले में पीडित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव नरहुली निवासी लोकेन्द्र सिंह ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में मोहल्ला लालपुर में एक स्कूल के पास किराए के घर में रहते हैं। 23 नवंबर को पत्नी को दिखाने के लिए अलीगढ़ गए थे। चिकित्सक ने देखने के बाद भर्ती कर लिया था, जिसके बाद वह अलीगढ में ही रूक गया था। 24 नवंबर को चिकित्सक ने पत्नी को डिस्चार्ज किया। उसके बाद वह 25 नवंबर को लालपुर स्थित घर पर पहुंचे। मकान का मेन गेट खोलकर अंदर गया। कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में जाकर देखा। अलमारी में सामान बिखरा पड़ा मिला। चोर घर से सामान चोरी कर ले गए।...