मैनपुरी, नवम्बर 6 -- एसआईआर के तहत चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को वार्ड संख्या 16 के सभासद कलीमुल्ला खान के साथ मोहल्ला मिर्धा के महिला-पुरुष एसडीएम संध्या शर्मा से मिले। उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की कि बनने जा रही मतदाता सूची में उनके नाम पूर्व की भांति शामिल रखे जाएं। बूथ संख्या 238 व 239 की मतदाता सूची में करीब 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लगभग 400 लोगों के नाम नहीं हैं। बीएलओ बसीम खान और सुपरवाइजर इमरान जावेद ने बताया कि 2025 की सूची में नाम यथावत रखने के लिए लगातार रहने का प्रमाण पत्र या अन्य मान्य दस्तावेज देना होगा। सभासद का कहना है कि बीएलओ इस संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दे रहे, जिससे लोग चिंतित और परेशान हैं। सभासद कलीमुद्दीन ने यह भी बताया कि बीएलओ बसीम खान और सुपरवाइजर इमरान खान स्वयं भी उसी मोहल्ले के निवा...