लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना में शनिवार की रात एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पश्चिमी दीक्षिताना निवासी विकास गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 20 सितम्बर को वह अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और दो चांदी की तस्तरी, सात जोड़ी बिछिया, दो सोने की अंगूठी, एक चेन, तीन जोड़ी पायल, एक मांग टीका, दो पेंडल सोने के, एक घड़ी, एक सोने की नथ, एक जोड़ी झाला और 4,000 रुपये की नकदी चुरा ले गए। चोरी की जानकारी मोहल्लेवासियों ने फोन पर परिवार को दी। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...