एटा, अक्टूबर 29 -- एटा। नगर पालिका परिषद में तैनात सफाईकर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घरवालों के अनुसार चारपाई पर सोते समय युवक की मौत हुई है। पुलिस की माने तो युवक की आत्महत्या की सूचना मिली है। युवक ने फांसी लगारक आत्महत्या की है। नगर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली नगर के मोहल्ला जगन्नाथपुरी निवासी टिंकू (35) पुत्र सदन सिंह नगर पालिका परिषद में सफाईकर्मी पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने के आदी थी और शराब पीकर हंगामा भी करते थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भतीजा अमन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। पीआई के माध्यम से मिली सूचन...