अमरोहा, अगस्त 1 -- अमरोहा। शहर के मोहल्ला छेबड़ा में आंबेडकर पार्क के पीछे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाला चोक होने से जमा हुए बारिश के पानी में मच्छर पनप रहे हैं। मोहल्ले में बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। बाशिंदे मोहल्ले में जमा कूड़े के ढेर की सफाई कराने के साथ ही मच्छरों से निजात दिलाने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने की नगर पालिका अफसरों से मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले के रहने वाले श्रीकृष्णा गौतम, जितेंद्र सिंह परमजीत, पप्पू सिंह, जहीर आलम वसीम कुरैशी, आशा, नंबरदर सिंह, संजीव सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने जल्द समस्या का समाधान न किए जाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...