संभल, अगस्त 12 -- सोमवार देर रात करीब 11 बजे स्टेशन रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रविंद्र पुत्र जयप्रकाश, निवासी मोहल्ला चुन्नी, स्टेशन रोड से बाइक पर आ रहा था। इसी दौरान फव्वारा चौक की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ गया और सवार सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और बिना पुलिस कार्रवाई कराए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...