नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किए जाने के मुद्दे पर रविवार को आप ने पहाड़गंज में विरोध प्रदर्शन किया। करोलबाग क्षेत्र के विधायक विशेष रवि और दिल्ली के पूर्व मेयर महेश खींची के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर रही है। उन्होंने बंद हुए मोहल्ला क्लीनिकों को खोलने की मांग की। विशेष रवि ने कहा कि भाजपा सरकार निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए अब तक 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर चुकी है। लोग प्राइवेट अस्पतालों में मोटी फीस देकर इलाज कराने को मजबूर हैं, जबकि आप सरकार में दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थी। भाजपा सरकार इस निशुल्क सुविधा को खत्म कर रही है। उन्होंने कह...