नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा किराये पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने के फैसले की आलोचना की है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल का दावा सच हुआ कि भाजपा सरकार में आई तो सबकुछ बंद कर देगी। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं की बस यात्रा सब बंद कर देगी। मोहल्ला क्लीनिक बंद करने से इसकी शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में दावा किया था कि कोई पुरानी योजना बंद नहीं करेंगे। अब भाजपा को जवाब देना चाहिए या फिर लोग मान लें कि एक-एक करके वह सब योजनाएं बंद कर देंगे। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आप ...