नई दिल्ली, फरवरी 14 -- दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदले जाने की सुगबुगाहट है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति के साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट मांगेगा कि इनको आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है या नहीं। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन पर भी विचार करेगा। इन खबरों पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने चुनाव में दिल्ली वालों से बड़े-बड़े वादे किए थे। भाजपा के लोगों ने नरेन्द्र मोदी की गारंटी के नाम से पर्चे बांटे थे। भाजपा का कहना था कि 8 मार्च तक 2500 रुपए महीने की...