संभल, जुलाई 26 -- शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया।दो घरों से चोरों ने करीब तीन लाख माल साफ कर दिया। शुक्रवार देर रात को मोहल्ला कोट पूर्वी में रामलीला मैदान के पास किशनकुमार के मकान में खिड़की के जरिए मकान में घुसे और बेड में रखे सोने के जेवर व दस हजार नगदी सहित डेढ़ लाख माल साफ कर दिया। जाग होने सिलेंडर से दरवाजे में आग लगाकर भाग गए। वहीं दूसरी गली में मोहल्ला कोट पूर्वी में राजीव शर्मा के मकान में छत के मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से चोरों ने लेवटॉप,दो फोन और फर्श में रखी पच्चीस हजार रुपए की नगदी साफ कर दी।चोरी की घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल बन हुआ है।शनिवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...