हापुड़, अगस्त 25 -- नगर के मोहल्ला कृष्ण गंज में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए बंदरों के झुंड का सामना कर रहे है। उन्होंने नगर पालिका से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। संजय बंसल अकेला ने बताया कि नगर के अधिकांश मोहल्लों में बंदरों का आतंक व्याप्त है। बंदरों के झुंड छतों और घरों के बाहर डेरा डाल देते है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं राह चलते पर हमला कर घायल कर देते है। उन्होंने बताया कि काफी बार नगर पालिका से बंदरों को पकड़ने की शिकायत की गई है। इसके बाद भी नगर पालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अगर समय रहते बंदरों से निजात नहीं मिली, तो उच्च अधिकारियों समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की जाएगी।

हिं...