हापुड़, फरवरी 21 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज में गुरुवार को दिन दहाड़े चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद आस पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल निरीक्षण किया। चोर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी कासिफ परिवार के पांच सदस्यों के साथ रहते है। मां अमीना अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली गई हुई थी। कासिफ ने बताया कि गुरुवार की सुबह घर का ताला लगाकर नौकरी करने के लिए चले गए थे। दोपहर को पड़ोसियों ने चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर जाकर देखा तो अज्ञात चोरों ने मकान का ...