मेरठ, जनवरी 24 -- मोहल्ला कुम्हारान के लोगों के लिए करीब एक साल से खुदी पड़ी सड़क मुसीबत का सबब बनी हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पालिका प्रशासन भी सुनने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को बारिश के बाद यहां हालात और खराब हो गए। सभासद ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपना दर्द बयां किया और पालिका से जल्द सड़क बनवाने की मांग की। बता दें, कि मोहल्ला कुम्हारान में मस्जिद वाली सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। करीब एक वर्ष पहले जल निगम ने इस सड़क को पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया था। तब से ये सड़क खुदी पड़ी है। लोगों ने आवाज उठाई तो पालिका ने इसका टेंडर छोड़ा। ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। दोनों ओर की नाली बना दी गई। मगर मिट्टी का भराव करके ठेकेदार भी गायब हो गया। अब फिर से सड़क अधर में लटकी हुई है जि...