एटा, जून 4 -- गांव नगला जैत में दो घरों में घुसकर चोर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने के बाद पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। कोतवाली अलीगंज के गांव नगला जैत निवासी अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मन सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ला काजी में मकान है। पुत्रवधू रिचा यादव पत्नी शिवकुमार यादव अपने दो बच्चों के साथ रहती है। पुत्रवधू 27 अप्रैल को अलीगंज मोहल्ला काजी में स्थित मकान में ताला लगाकर गांव नगला जैत आई हुई थी। तीन मई की रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर लाखों के जेवरात, 10 हजार रूपये चोरी कर ले गए। किरायेदार रोहित कुमार निवासी नगला चेतराम थाना जैथरा बुधवार को आए और उन्होने मकान का ताला टूटा पड़ा देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वही दूसरी तरफ थाना जैथरा के गांव नगला चेतराम...