जमशेदपुर, जुलाई 19 -- टेल्को प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में झगरूबगान, लक्ष्मीनगर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड पर्यवेक्षक महेन्द्र मिश्र शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टेल्को प्रखण्ड कांग्रेस के टेल्को कॉलोनी मण्डल एवं जेम्को मण्डल के अन्तर्गत सभी मुहल्ला कमेटी का गठन करें। संगठन में सामाजिक और कांग्रेस विचारधारा के लोगों को स्थान दें। मुहल्ला क्षेत्र में आने वाले बूथों का गठन करें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और चुनाव आयोग के गाईड लाईन के अनुसार बीएलए-2 का चयन करें और बीएलए-2 का फार्म भरें। आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावध...