मेरठ, मई 9 -- मेरठ, संवाददाता। आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस, मोहल्लावासियों का ग्रुप बनाने की तैयारी में जुट गई है। आपदा मित्रों को तैयार किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा से लेकर युद्ध जैसी परिस्थतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। पुलिस अफसरों ने बताया शहर में किसी भी प्रकार की आपदा आती है तो आपदा मित्र कंधे से कंधा मिलकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करेंगे। हर क्षेत्र से 20 से 25 मोहल्लेवासियों का ग्रुप बनाकर जोड़ा जा रहा है। इसमें स्थानीय पार्षद और गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा। आपदा के वक्त इनकी मदद ली जाएगी और ये सभी पुलिस का सहयोग करेंगे। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं। चौकी इंचार्ज और बीट कांस्टेबल को जिम्मेदारी दी है। जल्द ग्रुप बनाकर इन्हें तैयार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...