धनबाद, जुलाई 5 -- भौंरा, प्रतिनिधि सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित बिरसा पुल से शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे एक युवक ने दामोदर नदी छलांग लगा दी। युवक के मोबाइल व बाइक से विशाल बनर्जी (26) के रूप में पहचान की गई है। वह अमलबाद ओपी क्षेत्र के मोहाल गांव के नवगोपाल बनर्जी का पुत्र है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। सुदामडीह रिवर साइड स्थित पुल तक खोजबीन की गई। नदी में पानी की तेज धार और रात होने के कारण नदी में उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सूचना पाकर सुदामडीह व अमलाबाद पुलिस, परिजन पहुंच गए। घटना के बाद पिता नव गोपाल बनर्जी, मां पम्पा देवी, पत्नी चंपा देवी, पुत्र सार्थक का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विशाल ओडिशा में काम करता था। एक सप्ताह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था। शाम करीब 5.30 बजे घर से बाइक लेकर निकला था।...