धनबाद, जून 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहलबनी मुक्तिधाम स्थित दामोदर नदी की तेज धार में फंस कर मंगलवार को दो छात्र बह गए। इनमें में से एक छात्र लक्की नोनिया को स्थानीय सीतानाला के ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे छात्र राज कुमार नोनिया (17) नदी के तेज धारा में बहता चला गया। दोनों छात्र अपने नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई भी थे। वे टाटा सिजुआ से आए थे। जानकारी मिलते ही अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों में कोहराम मच गया। लोग डूबे युवक को दामोदर में ढूंढने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी मिलते ही सुदामडीह पुलिस, अमलाबाद ओपी पुलिस और जोड़ापोखर इंस्पेक्टर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य को स्थानीय सीतानाला के ग्रामीणों की मदद से शुरू कराया। करीब दो ...