दुमका, नवम्बर 22 -- शिकारीपाड़ा। मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में 75वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई्र। अस्पताल व नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को सहेजते हुए सिल्वर जुबली मनाई गई। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में चिकत्सा क्षेत्र मे सबसे बेहतर पहचान बनाए रखने वाले मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल की सराहना अब देश विदेश में भी हो रही है। अस्पताल से जुड़े कई चिकित्सक व संस्थान कर्मी विदेश में भी अपनी पहचान का बना रहे है। पूरे क्षेत्र में जब अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा का नामोनिशान नहीं था तब से मोहुल पहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बनी है। 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में दूर दराज से पहुंचे लोगों ने कई ऐतिहासिक यादों को बताया कि क...