सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत चल रहे गणना प्रपत्र फीडिंग कार्य में अब तेजी देखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय सीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिए जाने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों कपिलवस्तु, शोहरतगढ़, बांसी, इटवा एवं डुमरियागंज में अब तक लगभग 76.44 प्रतिशत फीडिंग कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 24 प्रतिशत कार्य निर्धारित समय में पूरा करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बीते दिनों फीडिंग की धीमी रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार समीक्षा बैठकों में सुधार की रणनीति बना रहा था। समय सीमा बढ़ने से बीएलओ और सुपरवाइजरों पर कार्य का दबाव कम हुआ है और अब अभियान लक्षित दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने निर्देश...