चक्रधरपुर, जुलाई 1 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मदरसा गौशिया रिजवीय मोजाहिद नगर नगर में सोमवार को मोहर्रम सेंट्रल कमेटी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से शहादत हुसैन की अध्यक्षता में हुई। जहां उपस्थित खलिफाओं द्वारा सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष कमाल अख्तर प्रिंस, उपाध्यक्ष मुमजात अंसारी, सचिव उसमानगनी खान, सह सचिव ताज आलम, कोषाध्यक्ष मो. नेसार, मुख्य संरक्षक विधायक सुखराम उरांव, संरक्षक शहादत हुसैन, अनवर खान, मो. शकील अंसारी, मो. अंसार, सोहैल आलम, बबलू खान, मो. अशरफ, एजाज अहमद, मो. कलीम, साजीद अनवर को बनाया गया। जबकि कमेटी के सभी खलिफाओं को कमेटी के कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...