आगरा, जून 26 -- सावन के कांवड़ मेला व मोहर्रम को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बुधवार को पीसी कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने सुरक्षा एवं व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही। बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने कहा कि मोहर्रम और उसके बाद सावन माह का कांवड़ मेला दोनों प्रमुख पर्व हैं। इन पर्वों को सभी मिलजुलकर आपसी सौहार्द से मनाएं। मोहर्रम का पर्व 7 जुलाई को है, वहीं सावन मास का कांवड़ मेला 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। 14 जुलाई को सावन मास का प्रथम सोमवार है। सीओ संतोष कुमार ने कहा कि कादरगंज गंगा घाट पर अस्थाई पुलिस कैंप एव कांवड़ियों के निकलने के मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी, अमित प्रकाश महाजन, पूर्व प्रमुख बिजेंद्र पालीवाल,चेयरमेन प्रतिनिधि अजहर हुसैन, शाहिद पापुलर...