बगहा, जुलाई 4 -- बगहा। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार शाम की मोहर्रम व महावीर झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों सहित जनपतिनिधियों मौजूद थे। बैठक में वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार शामिल थे। बाल्मीकि नगर संसद में बैठक को संबोधित करते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों से भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। एसडीएम गौरव कुमार ने मोहर्रम एवं महावीरी झंडा को लेकर जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए कहा कि स्पष्ट मोहर्रम हो या महावीर झंडा दोनों त्योहारों में रात्रि में जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हथियारों के प्रदर्शन और डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा। सभी को अप...