लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। मोहर्रम एवं घूरती रथयात्रा पर लोहरदगा जिले में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने को ले प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लोहरदगा सदर थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व सीओ आशुतोष कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा और अंत में पुनः सदर थाना पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही। फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देना था। सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि मोहर्रम एवं घूरती रथ को ल...