सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर और नगरायुक्त से मिला। पार्षदों ने मोहर्रम माह और जुलूस के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। दरअसल 27 जून से मोहर्रम माह शुरु होगा और एक जुलाई को जुलूस निकाला जाएगा। पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों का एक दल महापौर डॉ अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरी से मिला। महापौर को दिए गए मांग पत्र में जुलूस मार्ग पर गड्ढे भरने, सफाई, स्ट्रीट लाइट, और जलभराव की समस्या दूर करने की मांग की। पुल कंबोह पर जलभराव, मिगलानी बिल्डिंग पुल के पास रेलिंग लगाने, खाकरोबान प्राइमरी स्कूल के पास ट्यूबवेल रिबोर कराने तथा सफाई कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया गया। बड़ा इमामबाड़ा प्रबंधक अथर जैदी, छोटा इमामबाड़ा के प्रबंधक दानिश आबादी, लियाकत जैदी, शबी हैदर, ज...