लखीसराय, जून 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय थाना परिसर में रविवार को थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन, शराब कारोबार पर नकेल कसने, कुर्की-जब्ती एवं वारंटी अभियानों के निष्पादन सहित अन्य विधि-व्यवस्था संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी एएसआई, जमादार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर आगामी त्योहारों को लेकर पूरी सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। वहीं, अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार...