रांची, जून 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड अंजुमन कमेटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय में बैठक हुई। प्रखंड सदर शमीम बडेहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आठ जुलाई को प्रखंड के भाउलमारा में मोहर्रम मेला के आयोजन का निर्णय लिया गया। मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गई। इसमें अध्यक्ष मोहित खान, उपाध्यक्ष शमीम अंसारी और नसीम अंसारी, सचिव नदीम अंसारी, उपसचिव हाफिज अंसारी और जहीरुद्दीन अंसारी तथा खजांची मेहरबान अंसारी बनाए गए। पूरी कमेटी का संरक्षक युनूस अंसारी को मनोनीत किया गया। मौके पर तस्लीम अंसारी, एहसान अंसारी, गुलजार अंसारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...