अमरोहा, जुलाई 8 -- मोहर्रम के दौरान हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, दस लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। वहीं घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर जैद में सलमान व शाने आलम के परिवार रहते हैं। रविवार को दोनों संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनौटा में ताजिए में शामिल हुए थे। जुलूस में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा करा दिया था। इसके बाद शाम को गांव लौटने पर दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए। एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाते ...