बहराइच, जून 22 -- आवश्यकता पड़े तो प्रशासन से अनुमति लें भीड़, ताजियों की संख्या और कर्बला स्थल तक के आंकड़े देने पड़ेंगे बहराइच, टीम। मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार को जिले के थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पर्व शांतिपूर्वक मनाएं। कोई नई परंपरा न डालें। आवश्यकता पड़ने पर जानकारी दें। चेतावनी दिया कि पर्व खलल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। रिसिया संवाद के अनुसार उप जिला धिकारी सदर पूजा चौधरी, सीओ पयागपुर रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि नई परंपरा का प्रयोग न करें। आसामाजिक तत्त्व पुलिस के रडार पर हैं। उनकी जरा सी हरकत उनके लिए भारी पड़ेगी। ताजिए की ऊंचाई पर भी ध्यान रखें। थाना प्रभारी मदन लाल ने कहा कि समय से पहले भीड़ की संख्या ताजिए की ऊंचाई और आने जाने वाले रास्ते क...