सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, एक संवाददाता। मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को दो दिनों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पांच जुलाई को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा छह जुलाई की दोपहर तीन बजे से सुबह छह बजे तक भी बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐसा मोहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रशासनिक आदेश पर किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें। ताकि बिजली बंद रहने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...