देवरिया, जुलाई 4 -- सलेमपुर/महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम का त्यौहार रविवार को मनाया जायेगा। कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर ताजिया दफन की जानी है। इसके लिए प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। ग्राम नवलपुर रहमत नगर, तातील, चक मुकाम अली समेत आस पास के पचास से अधिक गांव की ताजिया मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज नवलपुर के मैदान में दफन होंगी। वहीं ग्राम औरंगाबाद, धरमपुर वार्ड, जमुआ नम्बर दो, कस्बा सलेमपुर के तकिया टोला, निजामाबाद, शामपुर समेत दर्जनों गांव की ताजिया तकिया मोहल्ले के समीप कर्बला में दफन की जाएगी। जबकि मझौलीराज की दो दर्जन से अधिक ताजिया कस्बा के कर्बला में रविवार को दफन होंगी। ग्राम कस्बा सलेमपुर के तकिया मोहल्ले में तीन वर्ष पूर्व ये सभी ताजिया एक ही जगह कर्बला में दफन हुआ करती थी। लेकिन अखाड़े में अक्सर विवाद को ...