बेगुसराय, जुलाई 1 -- बीहट,निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें सद्भावपूर्ण माहौल में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने कहा कि उन्माद फैलाने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। समय की पुकार संस्था के अध्यक्ष मासूम खान ने बताया कि पपरौर के निकट मारुति पंप के पास कई गांवों का ताजिया मिलन होता है जिसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल होते रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मौके पर केशावे के मुखिया गोपाल कुमार सिंह, पूर्व सरपंच हारूण रशीद, मो. शाकिर, मो. इब्राहिम खान उर्फ गब्बर बाबा, मो इंजेमाम वाहिदी समेत अन्य मौजूद थे। अल्पसंख्याक समुदाय के ल...