लखनऊ, जून 26 -- शस्त्रों का प्रदर्शन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूसों में इस बार सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी जूलुसों में आगे-पीछे राजपत्रित अधिकारियों की डयूटी लगायी जाएगी। जुलूस के दौरान असलहों का प्रदर्शन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन जरूरत के हिसाब से बनाया जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर इस दौरान सतर्कता बढ़ा दी जाए। डीजीपी राजीव कृष्ण ने गुरुवार को यह निर्देश सभी पुलिस कमिश्नरों, आईजी, डीआईजी व पुलिस कप्तानों को दिए। डीजीपी ने निर्देश दिया कि बीते वर्षों में जिन स्थानों पर किसी भी तरह का विवाद हुआ है, वहां की वर्तमान स्थिति को जरूर देख ले। यहां की संवेदनशीलता को दूर कर लिया जाए। माहौल गड़बड़ करने की साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा...