जौनपुर, जुलाई 7 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। गमगीन माहौल में यौमे आशूरा रविवार को मनाया गया। अजादारों ने नौहा मातम के साथ आंसूओं के नजराने पेश किए और ताजियों को अपनी-अपनी कर्बलाओं में सुपुर्द-ए-खाक किया। इसके बाद अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां हुई। नगर के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार ताजिए उठाये गये। जिसके साथ मातमी अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। नगर क्षेत्र के अधिकांश ताजिये सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में सुपुर्द ए खाक किये गए। जबकि कुछ ताजिए मोहल्लों की कर्बलाओं में भी सुपुर्द ए खाक हुए। शाम को या हुसैन की सदाएं गूंजी और अखाड़े में करतब दिखाए गए। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। एसपी खुद जगह जगह भ्रमण किए। ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। चहारसू चौराहे से उठा जुलूस शिया जामा मस्जिद होते हुए मुख्य मार्गों से गुजर कर सदर इमाम...