सीतापुर, जून 26 -- हरगांव, संवाददाता। मोहर्रम के त्योहार को लेकर बुधवार को थाना प्रांगण में एसडीएम सदर अभिनव यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर अभिनव यादव ने कहा कि इस त्योहार पर कोई नई अनुमति नहीं होगी, केवल परम्परागत आयोजन की अनुमति होगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विशाल गुप्ता ने कहा कि अगर कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे कि समय पर समस्या का निदान किया जाए। ताजिये की ऊंचाई का ख्याल रखें, बिजली के तार नहीं खोले जाएंगे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, प्रधान अमित सिंह, योगेश वर्मा और श्रवण कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...